Solan News ( बद्दी ) |औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। एलाइजा विधि से की गई जांच में दो नए डेंगू मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में इस वर्ष अब तक डेंगू के 94 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से नालागढ़ में 66 और बद्दी में 28 मरीज बीबीएन के अंतर्गत पॉजिटिव पाए गए हैं। Solan News औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अंतर्गत नालागढ़ अस्पताल में एलाइजा विधि से की गई 17 जांचों में दो डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।
बीएमओ नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी के अनुसार अस्पताल में की गई 17 जांचों में दो मरीजों में डेंगू पाया गया है, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने सभी से डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास सफाई रखने और एक क्षेत्र में पानी जमा न होने देने का आग्रह किया। उनके अनुसार विभाग ने व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है, लेकिन इसे रोकने से पहले लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
ये भी पढ़ें – Kangra News: 40 लाख और 9 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी, चार दिन की पुलिस रिमांड पर – जानिए पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here