Solan News (Baddi) | औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीरवार को दो मामले सामने आए। बद्दी अस्पताल में एलाइजा मशीन से जांच की गई। इनमें से दो जांचों के नतीजे अनुकूल आए हैं। दोनों का फिलहाल डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। बीबीएन में अब तक डेंगू के 108 मरीज आ चुके हैं। इनमें से नालागढ़ में 74 और बद्दी में 34 मरीज आए हैं। Solan News साथ ही इनमें से काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बता दें कि पिछले साल बीबीएन में डेंगू के 415 मरीज आए थे। इसमें बद्दी में 289 और नालागढ़ में 126 लोग डेंगू से पीड़ित थे। हालांकि BMO नालागढ़ की डॉ. मुक्ता रस्तोगी के अनुसार बद्दी अस्पताल में की गई दो जांचों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं।