Begin typing your search above and press return to search.
सोलन

Solan News Today: फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों ने बनाई रंगोली, लूटी वाहवाही

Hindustan Reality
30 Oct 2024 7:14 AM IST
Solan News Today: Physiotherapy students made rangoli and received praise
x

Solan News Today | संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आपदा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी सोलन ने फिजियोथेरेपी विभाग व कॉलेज के अन्य विभागों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। रजिस्ट्रार अजय सिंगल के अनुसार इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग […]

Solan News Today | संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आपदा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी सोलन ने फिजियोथेरेपी विभाग व कॉलेज के अन्य विभागों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। रजिस्ट्रार अजय सिंगल के अनुसार इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। फिजियोथेरेपी विभाग की डॉ. आरुषि मिश्रा के निर्देशन में फिजियोथेरेपी की छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक रंगोलियां भी बनाईं।

विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं को रोकना इसका मुख्य फोकस रहा। Solan News Today इस तरह के कार्यक्रम लगाने का मुख्य लक्ष्य लोगों को प्राकृतिक आपदाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करना है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान-माल की हानि को रोका जा सके। प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के विषय पर कम्युनिटी विभाग में एमबीबीएस प्रशिक्षुओं ने पोस्टर बनाए।

पोस्टर व रंगोली बनाने वाले विद्यार्थियों से बातचीत में माननीय कुलपति डॉ. एसएस मिन्हास, रजिस्ट्रार अजय सिंघल, महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. रवि चंद शर्मा व नैक कोऑर्डिनेटर डॉ. जय गोपाल वोहरा ने विचारों का आदान-प्रदान किया।

ये भी पढ़ें - Kangra News Today: चमचम और गुलाब जामुन में मिले कीड़े, 100 KG मिठाई कराई गयी नष्ट

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story