Solan News Today | चंडीगढ़ से परवाणू धर्मपुर जा रही एक कार HP64A – 669 को सोलन पुलिस की SUI यूनिट ने गश्त के दौरान परवाणू में रोका। इस दौरान तीन युवकों महेश ठाकुर, हर्ष ठाकुर और धीरेन ठाकुर की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से करीब 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। Solan News Today जिला सोलन एसपी गौरव सिंह के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच के तहत तीनों युवकों को हिरासत में लिया है और संबंधित कार को भी जब्त कर लिया है। जब पुलिस ने सप्लायर के बारे में पूछा तो पता चला कि यह सारा चिट्टा हेमंत उर्फ रमन नामक व्यक्ति से खरीदा गया था।
आरोपी हेमंत उर्फ रमन 28 वर्षीय निवासी उलकाना मंडी जिला हिसार, हरियाणा, रामगढ़ क्षेत्र से है, जिसे शुक्रवार को पुलिस स्टेशन परवाणू दस्ते ने हिरासत में लिया। पुलिस की गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से करीब 8.18 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ। पूछताछ में यह भी पता चला कि पकड़ा गया आरोपी खुद चिट्टा का सेवन नहीं करता था बल्कि दूसरों को चिट्टा उपलब्ध करवाता था।
पुलिस पकड़े गए संदिग्ध हेमंत उर्फ रमन और उसके पिछले आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। माननीय न्यायालय आरोपी की पेशी पर सुनवाई करेगा। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए संदिग्ध महेश पर पुलिस स्टेशन धर्मपुर में चिट्टा तस्करी का एक मामला भी दर्ज है। उनके अनुसार अभी पूरी स्थिति की जांच की जा रही है।