Solan News Today: 72 व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण के लिए मिला नोटिस, तोड़फोड़ की योजना

Solan News Today: 72 traders received notice for illegal encroachment, demolition plan

Solan News Today ( बद्दी ) | बद्दी-साई मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले 72 व्यवसायियों को नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है। इन व्यक्तियों को दो दिन के अंदर अपने अवैध अतिक्रमणों को हटाना होगा। यदि वे इसका पालन नहीं करते हैं, तो नगर परिषद दो दिन की समय-सीमा के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए JCB तैनात करेगी। फिलहाल बद्दी-साई मार्ग पर डिवाइडर लगाने का काम चल रहा है। Solan News Today कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के छज्जे को सड़क तक फैला लिया है, तो कुछ ने खोखे बना लिए हैं, जिससे क्षेत्र और भी अधिक अतिक्रमण हो गया है।

इसके अलावा, दुकानों के सामने रेहड़ी-पटरी वाले भी खड़े रहते हैं, जिससे सड़क पर यातायात बाधित होता है। इस स्थिति ने ट्रक, बस, कार और दोपहिया वाहनों सहित वाहनों के लिए बद्दी-साई मार्ग पर चलना चुनौतीपूर्ण बना दिया है। टेंपो के लगातार चलने से समस्या और भी बढ़ जाती है, क्योंकि उनके चालक अक्सर अचानक रुक जाते हैं, जिससे उनके पीछे चल रहे वाहनों को देरी होती है।

नोटिस के बाद बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी: Solan News Today

इन अतिक्रमणों के जवाब में SDM, चेयरमैन और नगर पंचायत के EO समेत स्थानीय प्रशासन ने बद्दी साई मार्ग पर अवैध निर्माणों को हटाने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया है। शुरुआत में दुकानदारों को चेतावनी दी गई, उसके बाद उनके आसपास से अनाधिकृत रेहड़ी-पटरी और स्टॉल हटाए गए। अब अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजकर 70 से अधिक लोगों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि वे इसका पालन नहीं करते हैं, तो नगर पंचायत उत्तर प्रदेश की तरह ही कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिसमें अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Kullu News Today: दलासनी में ब्यास नदी पर स्टील ट्रस पुल निर्माण: कुल्लू और मंडी को जोड़ेगा नया रास्ता

नगर परिषद के ईओ आरएस वर्मा ने बताया कि बद्दी के साई मार्ग पर पानी की टंकी से लेकर वर्धमान चौक तक 70 से अधिक अवैध कब्जाधारियों को नोटिस वितरित किए गए हैं। इन कब्जाधारियों को स्थिति सुधारने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। यह अवधि बीत जाने के बाद नगर पंचायत बुलडोजर का इस्तेमाल कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Una News Today: फेंसिंग तार में उलझी घायल मादा तेंदुआ को वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

Mon Dec 2 , 2024
Una News Today | वन विभाग ने रामगढ़ धार रेंज की धनेट बीट के अंतर्गत बुहाना रोड के पास फेंसिंग तार में उलझकर घायल हुई मादा तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह वन विभाग को स्थिति के बारे में सूचित किया। सूचना मिलने पर विभाग के […]
Una News Today: The forest department successfully rescued the injured female leopard entangled in the fencing wire

You May Like

Breaking News