Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Solan news Today: विश्व एड्स दिवस पर बद्दी में एड्स जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटकों से किया जागरूकता अभियान

Hindustan Reality
4 Dec 2024 6:49 AM IST
Solan news Today: AIDS awareness rally in Baddi on World AIDS Day, awareness campaign conducted through street plays
x

Solan news Today | हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ने आरती संस्था, आईआरजी स्वयं सहायता समूह और ग्लेनमार्क फाउंडेशन बद्दी के साथ मिलकर विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बद्दी में अलग अलग स्थानों पर एड्स जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम का उद्घाटन बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान और […]

Solan news Today | हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ने आरती संस्था, आईआरजी स्वयं सहायता समूह और ग्लेनमार्क फाउंडेशन बद्दी के साथ मिलकर विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बद्दी में अलग अलग स्थानों पर एड्स जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम का उद्घाटन बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर चौहान ने किया। Solan news Today कार्यक्रम के दौरान चितकारा और बद्दी विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।

डॉ. महावीर चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को एड्स की गंभीर समस्या के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बचाव का सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और नियमित जांच व समय पर उपचार की आवश्यकता को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। आरती संस्था नालागढ़ की कार्यक्रम प्रबंधक किरणा देवी ने बताया कि उनका संगठन एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ यौनकर्मियों को स्वास्थ्य और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।

रैली में स्थानीय लोगों, छात्रों और स्वास्थ्य पेशेवरों ने भाग लिया, जिसमें करीब 350 लोग शामिल थे, जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, आईआरजी संगठन के परियोजना अधिकारी बलजिंदर सिंह और कई अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - Kangra News Today: शाहपुर में चिट्टा रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story