Begin typing your search above and press return to search.
सोलन

Solan News Today : देसी कट्टे के साथ पकड़ा चंडीगढ़ का व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindustan Reality
15 Oct 2024 6:11 AM IST
Solan News Today: Chandigarh man caught with country-made pistol, arrested by police
x

Solan News Today| पुलिस स्टेशन नालागढ़ के अधिकार क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास से देसी कट्टा और मैगजीन बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गश्त पर निकले पुलिस स्टेशन नालागढ़ दस्ते ने एक व्यक्ति को […]

Solan News Today| पुलिस स्टेशन नालागढ़ के अधिकार क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास से देसी कट्टा और मैगजीन बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गश्त पर निकले पुलिस स्टेशन नालागढ़ दस्ते ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। Solan News Today व्यक्ति के पास देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र वेद पाल निवासी 143 डेयरी कॉम्प्लेक्स मलोया चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी अजय कुमार दस्तावेज या लाइसेंस पेश करने में असमर्थ रहा।

इसके चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन नालागढ़ में मामला दर्ज किया गया। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Una News Today : अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में नंगल स्कूल ने जीती बाजी

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story