Begin typing your search above and press return to search.
सोलन

Solan News Today : वाल्मीकि भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का वाल्मीकि समाज, जोरदार विरोध

Hindustan Reality
21 Oct 2024 6:29 AM IST
Solan News Today: Valmiki society enraged by objectionable comment on Lord Valmiki, strong protest
x

Solan News Today | भगवान वाल्मीकि के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के वाल्मीकि समुदाय की बद्दी व चंडीगढ़ इकाई के पदाधिकारियों की ओर से रविवार को बद्दी थाने को शिकायती पत्र मिला। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पक्ष ने अपने किए पर माफी नहीं मांगी […]

Solan News Today | भगवान वाल्मीकि के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के वाल्मीकि समुदाय की बद्दी व चंडीगढ़ इकाई के पदाधिकारियों की ओर से रविवार को बद्दी थाने को शिकायती पत्र मिला। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पक्ष ने अपने किए पर माफी नहीं मांगी तो दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा। Solan News Today वाल्मीकि मंदिर कमेटी चंडीगढ़ के प्रधान कर्ण सिंह, बद्दी के प्रदान मोनू, शिवसेना चंडीगढ़ के प्रधान अमित अतवाल व चंडीगढ़ शाखा के प्रतिनिधि सतपाल, प्रमोद, मोहत, दीपक, जगन व मनीत के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बद्दी थाने के प्रांगण में एकत्र हुए और मांग की कि भगवान वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को कड़ी सजा मिले। सतपाल के अनुसार उन्होंने वाल्मीकि जयंती पर बद्दी में परेड का नेतृत्व किया था।

इस दौरान कुछ शरारती व्यक्तियों ने उनके भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इन शरारती व्यक्तियों का दावा है कि समुदाय के लोगों ने ये बातें कही, लेकिन उन्हें इस बात का सबूत देना चाहिए कि ये बातें किस व्यक्ति ने कही। वाल्मीकि समाज इस बयान को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि यह उनके भगवान को बदनाम करने की साजिश है। अगर ये लोग समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो ये लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हालांकि, थाना प्रभारी देवराज ठाकुर ने दावा किया कि वाल्मीकि समाज के कुछ लोग उनके पास आए हैं। इसके लिए उन्होंने एसपी से मिलने का अनुरोध किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें - Una News Today : बंगाणा के डुमखर से 48 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई, जानें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story