
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- सोलन
- /
- Solan News Today:...
Solan News Today: अर्की कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक- ममता प्रधान और साक्षी कश्यप को चुना संयुक्त सचिव

Solan News Today | अभिभावक-शिक्षक संघ के गठन पर चर्चा के लिए अर्की महाविद्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य सुनीता शर्मा ने की। कोषाध्यक्ष पद पर प्रो. चमन पिस्टा, सचिव पद पर डॉ. हेमराज सूर्या, संयुक्त सचिव पद पर शशि कश्यप, उपाध्यक्ष पद पर ज्योति गुप्ता […]
Solan News Today | अभिभावक-शिक्षक संघ के गठन पर चर्चा के लिए अर्की महाविद्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य सुनीता शर्मा ने की। कोषाध्यक्ष पद पर प्रो. चमन पिस्टा, सचिव पद पर डॉ. हेमराज सूर्या, संयुक्त सचिव पद पर शशि कश्यप, उपाध्यक्ष पद पर ज्योति गुप्ता तथा अध्यक्ष पद पर ममता शर्मा को मनोनीत किया गया। Solan News Today अभिभावक सदस्य पद पर भावना, नीलम भारद्वाज, भीमा, उर्मिला गुप्ता, भावना गुप्ता, अकरम भाटिया तथा नवनीत महाजन को मनोनीत किया गया, जबकि प्रोफेसर पद पर सुमन कुमारी, यशपाल तथा डॉ. अमित सोष्टा को मनोनीत किया गया।
सचिव डॉ. हेमराज सूर्या ने पिछले सत्र का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। हाल ही में अध्यक्ष बनी ममता शर्मा ने घोषणा की कि वे तथा उनका स्टाफ कॉलेज प्रशासन को यहां नामांकित विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें - Kangra News Today : फोरलेन प्रोजेक्ट में हैंडपंप हटाने का विरोध: स्थानीय लोग सड़क पर उतरे
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here