Site icon Hindustan Reality

Solan News Today : कटीवाला में हरियाणा के 2 गुटों के बीच हुई लड़ाई, 8 लोग घायल

Solan News Today: Fight between 2 groups of Haryana in Katiwala, 8 people injured

Solan News Today | कालूझिंडा पंचायत के कटीवाला में हरियाणा राज्य के दो गिरोहों के बीच झगड़ा हो गया। उन्होंने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। इससे दोनों गुटों के आठ सदस्य घायल हो गए। बद्दी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। Solan News Today इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की हरियाणा के पिंजौर कस्बे के इसरनगर में रहने वाले अजमल, जमील, अब्दुल और विशाल तथा दूसरे गुट में रहने वाले चमन, सलमान, असलम, सलीम और राज कुमार के बीच गुरुवार देर रात झगड़ा हो गया।

झगड़ा मारपीट में बदला, 2 लोग गंभीर हालत में – Solan News Today

देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गया। एक कार में सवार होकर अजमल, जमीन, अब्दुल और विशाल पिंजौर से बद्दी की ओर भाग निकले। उनका पीछा दूसरे गिरोह ने एक अन्य वाहन में किया। दोनों पक्ष हिमाचल सीमा पार कर कालूझिंडा पंचायत के कटीवाला में एकत्र हुए। रात दस बजे के बाद उन्होंने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। शोर सुनकर स्थानीय लोग आ गए। लोगों ने बीच बचाव किया। अजमल, जमील, अब्बुल, विशाल, राज कुमार, असलम, सलमान और चमन घायल हो गए।

घायलों को बद्दी अस्पताल ले जाने के बाद जमील को पीजीआई और असलम को पंचकूला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एएसपी अशोक वर्मा के अनुसार, रेहड़ी लगाने के तरीके को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है। असलम और जमील की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today – पाठ के लिए जा रहे आचार्य की गाडी पर पत्थर गिरने से आयी चोट, शीशा टूटा

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version