Begin typing your search above and press return to search.
ऊना

Una News: पुलिस विभाग में 38 साल की सेवा के बाद इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर और सब इंस्पेक्टर राजेश हुए सेवानिवृत

Hindustan Reality
1 Nov 2024 1:22 PM IST
Una News: Inspector Ramesh Thakur and Sub Inspector Rajesh retired after 38 years of service in the police department
x

Una News | बुधवार को प्रथम IRVN बनगढ़ से सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर सेवानिवृत्त हो गए। बनगढ़ में स्टाफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी सेवानिवृत्ति पर उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार ने इस अवसर पर उन्हें उनकी कई वर्षों की […]

Una News | बुधवार को प्रथम IRVN बनगढ़ से सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर सेवानिवृत्त हो गए। बनगढ़ में स्टाफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी सेवानिवृत्ति पर उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार ने इस अवसर पर उन्हें उनकी कई वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दीं। Una News डिप्टी कमांडेंट तरनजीत सिंह ने दोनों सहकर्मियों की सेवाओं की सराहना की और उनके कार्यकाल के दौरान उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सेवानिवृत्ति पर बधाई भी दी।

सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पुलिस विभाग में 37 साल 10 महीने तक काम किया, जबकि इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर 38 साल तक विभाग में रहे। विभाग में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, सेवानिवृत्त दोनों अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से प्राप्त अटूट समर्थन के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। पुलिस बल में शामिल होने वाले युवाओं को भी ईमानदारी, लगन और समर्पण से काम करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कंवर, सहायक आयुक्त कर लेखा परीक्षा इकाई रजनीश डोगरा, डिप्टी कमांडेंट तरनजीत सिंह, एसीओ कुलविंदर सिंह और अन्य कानून प्रवर्तन कर्मी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - Kullu News: मछली पकड़ने पर 4 महीने का प्रतिबंध, विभाग ने लगाई रोक: जानें कारण और मुख्य बातें…

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story