Una News | ऊना में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक खुले कुएं में गिरे एक सांड को ऊना अग्निशमन दल ने बचा लिया। अग्निशमन दल को तरसेम चौधरी ने सूचना दी कि स्कूल के नजदीक खुले कुएं में एक सांड गिर गया है और वह अपनी जान के लिए संघर्ष कर रहा है। इसलिए सांड को बचाइए। ऊना अग्निशमन केंद्र के अधिकारी अशोक राणा ने बचाव कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लीडिंग फायरमैन जयपाल शर्मा के नेतृत्व में एक दल को घटनास्थल पर भेजा। Una News टीम के सदस्य फायरमैन रामपाल, चालक सतनाम, फायरमैन राकेश, अनिल कुमार और विजय कुमार मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से कुएं में गिरे सांड को सुरक्षित बाहर निकाला।
केंद्र के अग्निशमन अधिकारी अशोक राणा के अनुसार सांड को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब वह अपने रास्ते पर है। सांड की जान बचाने के लिए अग्निशमन दल को स्थानीय लोगों से आभार प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ें – Una News: पुलिस विभाग में 38 साल की सेवा के बाद इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर और सब इंस्पेक्टर राजेश हुए सेवानिवृत
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here