Una News | रविवार को भाई दूज के अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और उन्होंने बारी-बारी से माता रानी के दर्शन किए। भाई दूज और रविवार की छुट्टी के कारण रविवार को सुबह तीन बजे ही चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। Una News सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इस समय लोगों ने पारंपरिक और सुगम दर्शन दोनों ही तरीकों से माता रानी के दर्शन किए।
रविवार शाम तक चिंतपूर्णी में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन किए। रविवार को श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। साथ ही होमगार्ड के जवान भी सतर्क रहे और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था बनाए रखी।
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here