Una News | बंगाणा में गेहूं के बीज लेने के लिए किसानों का एक समूह एकत्र हुआ था। शोर सुनकर विधायक विवेक शर्मा खंड विकास भवन के कक्ष से निकले, जहां वे लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। करीब तीस मिनट तक विधायक किसानों के बीच खड़े रहे और किसानों को बीज दिलाया। वहां कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए गेहूं के बीज से भरा एक ट्रक खड़ा था। Una News विधायक विवेक शर्मा के अनुसार किसानों को हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होते रहेंगे। साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गेहूं की बिजाई के लिए आपूर्ति ट्रक में बीज के संबंध में कृषि विभाग के प्रतिनिधियों से जानकारी ली।
सोमवार को कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने भी जनता की समस्याओं को सुनने के लिए खंड विकास भवन बंगाणा का दौरा किया। उन्होंने सभी प्रशासनिक कर्मियों के साथ मिलकर जनता की समस्याएं सुनीं और समाधान निकाला। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी बंगाणा सतपाल धीमान से बात की। बंगाणा के गेहूं के बीज खत्म न हों, इसके लिए उन्होंने कड़े निर्देश भी जारी किए। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी सतपाल धीमान से खेतीबाड़ी पर बातचीत की।
ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: विदेश से निकाह के लिए नहीं मिली छुट्टी, ऑनलाइन किया निकाह
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here