Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News: CM सुक्खू का गगरेट को बड़ा तोफा, पांच सड़कों के लिए 50 लाख रुपए

Hindustan Reality
5 Nov 2024 7:03 AM IST
Una News: CM Sukhus big gift to Gagret, Rs 50 lakh for five roads
x

Una News | गगरेट विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दिवाली का तोहफा मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत पांच स्थानीय सड़कों के लिए 50 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की है। विधायक राकेश कालिया के विशेष प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने अब पांच […]

Una News | गगरेट विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दिवाली का तोहफा मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत पांच स्थानीय सड़कों के लिए 50 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की है। विधायक राकेश कालिया के विशेष प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने अब पांच सड़कों के लिए 50 लाख रुपये प्रदान किए हैं। Una News इससे पहले राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 करोड़ 45 लाख रुपये जारी किए थे। इससे गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है।

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के दौलतपुर चौक डिवीजन को पहले ही 1 करोड़ 45 लाख रुपये दे दिए हैं। हालांकि विधायक राकेश कालिया ने गांव हरवाल में शहीद सतीश कुमार के घर तक पक्की सड़क बनाने के लिए 10 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कलरूही में चौधरी व एससी आबादी तक सड़क बनाने के लिए 10 लाख रुपये, अमलाहड़ हरिजन बस्ती के लिए 10 लाख रुपये तथा संघनई कला मार्ग पर शिव कुमार के घर तक सड़क बनाने के लिए 10 लाख रुपये मांगे थे।

ये भी पढ़ें - Una News: किसानों के लिए विधायक विवेक शर्मा का बड़ा कदम, खुद खड़े होकर दिलाया गेहूं बीज

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story