Una News | गगरेट उपमंडल में पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस एक सप्ताह से भी कम समय में चिट्टे की दूसरी बड़ी खेप पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने इस बार एक पंजाबी चिट्टा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एक्ट के तहत जांच कर अभियोग दर्ज कर लिया है। Una News जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के ASI सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शिवबाड़ी के पास नाका लगाया था। इस दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उस व्यक्ति के लंचबॉक्स को खोलकर जांच करने पर उसमें चिट्टा बरामद हुआ। उसका वजन 50.30 ग्राम निकला।
आरोपी की पहचान दीपक कश्यप (28 वर्षीय) निवासी बहादुरपुर, होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। वह हरविंदर सिंह का पुत्र है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पंजाब के होशियारपुर का बहादुरपुर चिट्टा तस्करी का केंद्र बन गया है। चिट्टा तस्कर हिमाचल से चिट्टा तस्करी कर ला रहे हैं। पिछले दिनों मंडी जिले के दो युवकों को पुलिस ने करीब 30 ग्राम चिट्टा के साथ हिरासत में लिया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में रहते हुए उन्होंने होशियारपुर से चिट्टा लिया था। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने होशियारपुर में एक युवक से 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – Kangra News Today: कांगड़ा के इंदौरा में भू-माफिया का आतंक: 240 कनाल सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here