Site icon Hindustan Reality

Una News: एक महिला हुई लापता, पति बोला – बहला-फुसलाकर ले गया कोई, बिना बताये गयी घर से

Una News: A woman went missing, husband said - someone took her away by luring her, she left home without telling anyone

Una News | हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक गांव से रहस्यमयी परिस्थितियों में एक विवाहित महिला लापता हो गई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 11 नवंबर से नहीं दिखी है। वह बिना किसी को बताए घर से चली गई और अभी तक वापस नहीं आई है।  उसने अपने परिवार के सदस्यों और संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की। अभी तक उसका कहीं पता नहीं चला है। पति का मानना ​​है कि उसकी पत्नी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है- Una News

इस संदर्भ में ऊना SP राकेश सिंह के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – Una News Today: बंगाणा की नीतिका राणा बनी भारतीय सेना में कैप्टन, जाने पूरी ख़बर

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Exit mobile version