Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News: चुरुडू और गगरेट में चोरी के आरोपी पुलिस रिमांड पर, कीमती गहने और सामान बरामद

Hindustan Reality
3 Dec 2024 5:26 AM IST
Una News: The accused of theft in Churudu and Gagret on police remand, precious jewelry and goods recovered
x

Una News | पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर के तलवाड़ा निवासी सलामदीन उर्फ ​​काका को कोर्ट से दो दिन की रिमांड पर लिया है। वह चुरुडू में चोरी का आरोपी है। शिवपुर में चोरी के मामले में पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को सोमवार को अंब […]

Una News | पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर के तलवाड़ा निवासी सलामदीन उर्फ ​​काका को कोर्ट से दो दिन की रिमांड पर लिया है। वह चुरुडू में चोरी का आरोपी है। शिवपुर में चोरी के मामले में पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को सोमवार को अंब कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चुरुडू में हुई एक अन्य चोरी की घटना के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। सलामदीन 29 जून को चुरुडू में रविंद्र कुमार के घर हुई चोरी में शामिल था। Una News उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर कुमार के घर से कीमती गहने और सामान चुराए थे, जिसमें किटी सेट, अंगूठियां, चेन, टिकिया, पायल और अन्य कीमती सामान शामिल थे।

इसी से जुड़े एक मामले में गगरेट पुलिस ने चोरी के एक अन्य संदिग्ध को भी सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान अधिकारियों का लक्ष्य इस संदिग्ध से जुड़े गिरोह के बारे में जानकारी जुटाना है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि चुरूडू मामले के आरोपी को दो दिन का रिमांड दिया गया है, जबकि गगरेट मामले के आरोपी को पांच दिन का रिमांड मिला है।

ये भी पढ़ें - Kullu News Today: कुल्लू में भाजपा की संगठनात्मक पहल: बनने जा रहे बीजेपी (BJP) के नए केंद्र, पढ़ें पूरी ख़बर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story