Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News: हरोली: अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा, संचालकों पर अवैध हिरासत और पैसों की वसूली के आरोप

Hindustan Reality
9 Dec 2024 6:48 AM IST
Una News Today: BJP program in Una on Indian Constitution Day, leaders remembered Dr. Ambedkar
x

Una News | जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा की देखरेख में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर की गई कार्रवाई के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इस गैर मान्यता प्राप्त केंद्र में नशा मुक्ति के नाम पर भर्ती लोगों ने संचालकों पर […]

Una News | जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा की देखरेख में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर की गई कार्रवाई के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इस गैर मान्यता प्राप्त केंद्र में नशा मुक्ति के नाम पर भर्ती लोगों ने संचालकों पर उन्हें अवैध रूप से हिरासत में रखने और झांसा देकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। Una News इन आरोपों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर संचालकों और पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नशा मुक्ति केंद्र को आधिकारिक मान्यता नहीं है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र में फिलहाल 13 लोग रह रहे हैं।

मुख्य शिकायतकर्ता ऊना वार्ड नंबर 7 निवासी अमित ने शनिवार रात हरोली क्षेत्र में पुलिस गश्ती वाहन को रोका। रुकने पर अमित ने अधिकारियों को बताया कि उसे और कई अन्य लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में उनकी मर्जी के खिलाफ रखा गया है। इसमें शामिल सभी लोग नशे की लत से जूझ रहे हैं और नशे की लत से उबरने के लिए कई दिनों से यहां बंद हैं। बताया जा रहा है कि संचालक रिहाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति से दस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।

शिकायत मिलने पर एएसपी को सूचना दी गई और उन्होंने तुरंत टीम बनाकर मौके पर छापा मारा। मौके पर 13 लोग मिले। एसएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई। दो संदिग्धों मोहित निवासी पुबोवाल हरोली और विशाल निवासी ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story