Site icon Hindustan Reality

Una News: SSB डिप्टी कमांडेंट अमरजीत सिंह राष्ट्रपति पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

Una News: SSB Deputy Commandant Amarjit Singh awarded President's Police Medal and Commendation Certificate

Una News | ऊना जिले के नेहरियाँ निवासी SSB डिप्टी कमांडेंट अमरजीत सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र और राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। वह अब जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने 20 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अमरजीत को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। Una News इससे पहले उन्हें पुलिस पदक, डीजी डिस्क अवार्ड और डीजी, एसएसबी और डीजी जेएंडके से प्रशंसा पत्र मिल चुका है। अमरजीत सिंह ने कहा की राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने अपनी पढ़ाई नहरियां स्कूल में पूरी की है। वहीं, उन्होंने DAV कॉलेज कांगड़ा से स्नातक परीक्षा पास की है। वह 1983 में एसएसबी में शामिल हुए और 42 साल से इससे जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें – Shimla Mosque Case: कमिश्नर कोर्ट का आदेश: संजौली मस्जिद के तीन अवैध फ्लोर 15 मार्च तक गिराए जाएं… पढ़ें पूरी ख़बर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version