Begin typing your search above and press return to search.
ऊना

Una News : अजोली टोल नाके पर हुए सड़क हादसे का CCTV में सच सामने आया, इस वजह से केबिन में टकरायी थी गाडी

Hindustan Reality
16 Oct 2024 5:30 AM IST
Una News: The truth of the road accident at Ajoli toll post came out in CCTV, due to this the car collided with the cabin
x

Una News | नंगल और संतोषगढ़ के बीच मुख्य मार्ग पर अजौली गांव के टोल पोस्ट पर सोमवार को हुई टक्कर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस भीषण हादसे में कार की चपेट में आने से दो टोल कर्मचारियों की मौत हो गई। एक टोल कर्मचारी को गंभीर चोटें […]

Una News | नंगल और संतोषगढ़ के बीच मुख्य मार्ग पर अजौली गांव के टोल पोस्ट पर सोमवार को हुई टक्कर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस भीषण हादसे में कार की चपेट में आने से दो टोल कर्मचारियों की मौत हो गई। एक टोल कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं। अजौली निवासी सोनी कपिला का चंडीगढ़ PGI में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सोनी कपिला के एक हाथ और दोनों पैर में चोट आई है। Una News पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही स्कूटर सवार अजौली गांव से टोल पोस्ट पार करते हुए सनौली की ओर बढ़ा तो सामने से आ रही कार ने स्कूटर सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया। कार का नियंत्रण खो गया और वह टोल पोस्ट के केबिन से जा टकराई।

उस समय टोल पोस्ट के कर्मचारी खाना खा रहे थे। खाना खा रहे एक कर्मचारी की इस भीषण दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। आपदा में मारे गए दो लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से तत्काल 25-25 हजार रुपये का मुआवजा मिला है। वहीं, घायलों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि मिली है। एसडीएम ऊना विश्वदेव मोहन चौहान ने सहायता राशि प्रदान की।

अजौली टोल स्टेशन में बदलाव की मांग - Una News

हिमाचल प्रवेश द्वार पर चौराहे पर टोल स्टेशन का होना भी अजौली मोड़ पर आपदा में योगदान देने वाला एक अन्य कारक है। इससे यातायात बाधित होता है और टोल स्टेशन पर कार खड़ी होने के कारण दोनों ओर के समुदायों को जाने वाले संपर्क मार्ग बंद हो जाते हैं।

यह आपदा भी एक स्कूटर सवार के कारण हुई जो एक लिंक रोड से दूसरे लिंक रोड पर जा रहा था, जब उसे बचाने का प्रयास कर रहे एक तेज रफ्तार कार सवार ने टोल कर्मियों को कुचल दिया। पहले मांग की गई थी कि इस टोल को उस स्थान से हटाकर कहीं और स्थापित किया जाए। टोल पोस्ट की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कुछ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा सकें।

ये भी पढ़ें - Kangra News Today : भाई बहन का पवित्र रिश्ता कलंकित, शर्मनाक घटना आलमपुर की

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story