Begin typing your search above and press return to search.
ऊना

Una News : ऊना के विधायक सतपाल सत्ती के भतीजे पर हुआ जानलेवा हमला, पढ़ें पूरी खबर

Hindustan Reality
22 Oct 2024 5:21 AM IST
Una News: 17-year-old girl missing, family accuses youth of kidnapping, police investigation underway
x

Una News | ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के भतीजे उमंग ठाकुर पर दो युवकों ने हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई हैं। दो दिन पहले आरोपियों के घर से नशीले पदार्थ और नकदी बरामद हुई थी, जिस पर दो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला […]

Una News | ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के भतीजे उमंग ठाकुर पर दो युवकों ने हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई हैं। दो दिन पहले आरोपियों के घर से नशीले पदार्थ और नकदी बरामद हुई थी, जिस पर दो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वार्ड पंच के तौर पर उमंग ठाकुर ने उक्त मामले में गवाही दी थी। Una News उक्त नशीले पदार्थ तस्करों के हमले में उमंग ठाकुर को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को उमंग ठाकुर की शिकायत मिली है। इसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग कानूनों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव के प्रधान से मिलने जा रहे युवक पर हमला, नशे के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ा विवाद - Una News

पुलिस को दी गई शिकायत में उमंग ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार को गांव के प्रधान के घर जाकर उनका हालचाल जानने जा रहा था। जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए जलग्रां टब्बा बाजार में पहुंचा तो गांव के ही दो युवक उसकी कार के आगे आकर खड़े हो गए और उसके साथ बहस करने लगे तथा उसे धमकाया। इसके बाद वह पंचायत उप प्रधान के घर पहुंचा, जहां उक्त युवक पहुंच गए। कार से उतरते ही उक्त युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उमंग ठाकुर के अनुसार दो दिन पहले उक्त दोनों युवकों के घर से नशीले पदार्थ बरामद हुए थे।

उक्त वार्ड से वह पंच है। उसे भी पुलिस ने यही बात बताई थी। वह पुलिस सूचना के आधार पर वहां पहुंचा था और उसने पुलिस के सामने गवाही दी थी। अब उक्त लोगों ने उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आपको बता दें कि ऊना में नशा माफिया इतना दुस्साहस कर रहा है कि अब वह खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहा है। एसपी राकेश सिंह के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - Kangra News Today : हिमाचल को 8 विकटों से हराकर राजस्थान ने जीता मुकाबला, एवी चौधरी बने मैन ऑफ़ दा मैच

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story