Una News | ऊना सदर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की तथा जिले की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से पीजीआई सैटेलाइट सेंटर तथा बनाए जा रहे जिला मुख्यालय के बारे में भी बात की। Una News साथ ही उन्होंने जिले को 25 करोड़ रुपये की लागत से मदर चाइल्ड केयर अस्पताल तथा जिले के चिकित्सा ढांचे में सुधार के लिए इतनी ही लागत की एक अन्य महत्वाकांक्षी परियोजना प्रदान करने के लिए जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।
विधायक के अनुसार मदर-चाइल्ड अस्पताल तथा क्षेत्रीय अस्पताल का निर्माण कर 2022 में खोला जाना था, लेकिन वर्तमान प्रशासन ने दो वर्ष बाद ही अस्पताल को आंशिक रूप से ही पूर्ण घोषित कर ध्वस्तीकरण का काम फिर से शुरू कर जनता को धोखा देना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पड़ोसी राज्य पंजाब के नंगल में स्थित नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सफल रणनीति के आधार पर कार्य योजना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस यात्रा में उनके साथ जसवां परागपुर के विधायक विक्रम सिंह भी थे।
ये भी पढ़ें – Kullu News Today : आज होगा नगर परिषद अध्यक्ष का बड़ा फैसला: जानिए कौन बनेगा नई उम्मीद का चेहरा!
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here