
Una News Today : अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में नंगल स्कूल ने जीती बाजी

Una News Today | धमांदरी में जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में सोमवार को एथलेटिक्स मुकाबले हुए। 100 मीटर की दौड़ में डीएवी स्कूल ऊना ने बाजी मारी, जबकि विशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला दूसरे और हाई स्कूल भैरा तीसरे स्थान पर रहा। रिले रेस में विशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला ने […]
Una News Today | धमांदरी में जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में सोमवार को एथलेटिक्स मुकाबले हुए। 100 मीटर की दौड़ में डीएवी स्कूल ऊना ने बाजी मारी, जबकि विशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला दूसरे और हाई स्कूल भैरा तीसरे स्थान पर रहा। रिले रेस में विशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला ने बाजी मारी, जबकि भैरा दूसरे स्थान पर रहा। Una News Today बेस्ट एथलीट प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगरा के खिलाड़ी गोपाल ने पहला स्थान हासिल किया। सहायक समन्वयक राकेश ने बताया कि ओवरऑल नांगरा ने बाजी मारी।
हाई स्कूल भैरा का खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहा। नजदीकी स्कूल के प्रिंसिपल नवीन गुप्ता ने बताया कि बच्चों के आवास, भोजन, साफ-सफाई और अन्य जरूरतों को उच्च स्तर पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह काम मैं अपनी देखरेख में पूरा कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें - Solan News Today : बद्दी में बंदरों ने मचाया आतंक, लोगों को किया जख्मी
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here