Una News Today | कुटलैहड़ में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर मुख्य अतिथि थे। साथ ही कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत मनरेगा के तहत एक वर्ष में 100 दिन काम पूरा करने वाले 158 कामगारों को विशेष उपकरण दिए गए। Una News Today कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर के अनुसार हिमाचल सरकार ने पंजीकृत कामगारों और आश्रित बच्चों की शादी के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को 51 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने पर सहमति जताई है।
इसके अलावा लाभार्थियों के बच्चों की आगे की शिक्षा के लिए भी पर्याप्त वित्तीय सहायता दी जाती है। कंवर के अनुसार प्रत्येक पंचायत की एक अकेली महिला को अपना पक्का घर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों से बोर्ड में पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उनके अनुसार भवन व अन्य निर्माण परियोजनाओं पर काम करने वाले कर्मचारियों को श्रमिक कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत होने के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए तथा पिछले 12 महीनों में काम किया होना चाहिए।
पंजीकरण के लिए श्रमिक का आधार कार्ड, बैंक पास बुक, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा 90 दिन का श्रम प्रमाण पत्र संबंधित जिला श्रम अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा। पीजीआई सेटेलाइट सेंटर में नरदेव सिंह कंवर ने श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 158 श्रमिक कार्ड वितरित किए। इसके अलावा 150 ग्रामीण लोगों को आठ वाशिंग मशीन व इंडक्शन चूल्हे वितरित किए गए।
ये भी पढ़ें – Chamba News Today : 7 बेरोजगार पहुंचे नौकरी की तलाश में, सभी का हो गया चयन, जानिये पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here