Una News Today | बंगाणा पुलिस स्टेशन की टीम ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले को पकड़ा है। अन्य दो मामलों में पुलिस ने धुंधला और पुबोवाल में अलग-अलग 71 बोतल शराब बरामद की है, जबकि बिलासपुर में एक ट्रक चालक से 48 पेटी शराब जब्त की गई है। तीनों घटनाओं में पुलिस ने एक साथ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Una News Today बंगाणा पुलिस स्टेशन के प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात नाकाबंदी की थी। बंगाणा के डुमखर में ASI विनोद के नेतृत्व में एक ट्रक (नंबर HP 64-2209) को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को देसी शराब की 48 पेटी यानी 576 बोतलें बरामद हुईं। ट्रक ऊना से बिलासपुर जा रहा था। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने खुद को दौलत राम बताया, जो बिलासपुर जिले के गांव रानीकोटला में रहता है। ट्रक चालक पुलिस को इस शराब के बारे में मांगे गए कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया। इसके चलते पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। अगली जांच में पता चलेगा कि शराब कहां सप्लाई की जानी थी और अवैध शराब की तस्करी में कौन शामिल है।
हरोली में देसी शराब और धुंधला में चंडीगढ़ ब्रांड की 49 बोतलें बरामद की गईं – Una News Today
पुलिस की कार्रवाई में धुंधला, बंगाणा और हरोली के पुबोवाल में भी कार्रवाई की गई। धुंधला स्टोर में पुलिस को चंडीगढ़ ब्रांड की 49 बोतलें शराब मिली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुकेश कुमार धुंधला में मक्का खरीदने और बेचने का काम करता है। बंगाणा पुलिस द्वारा शनिवार रात की गई तलाशी के दौरान स्टोर से चंडीगढ़ ब्रांड की 49 बोतलें व्हिस्की जब्त की गईं।
एक अन्य मामले में, शनिवार रात को पुलिस स्टेशन हरोली के अधिकारियों ने पुबोवाल कस्बे में गश्त की। इस बीच, पुबोवाल और कुठारबीट को जोड़ने वाले मार्ग पर रेन शेल्टर के पास एक व्यक्ति ने पुलिस को देसी शराब की 12 बोतलें यानी एक पेटी दी। कुठारबीट निवासी राकेश कुमार की पहचान आरोपी के रूप में हुई है। तीनों मामलों की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। धुंधला और पुबोवाल में मिली शराब और दुमखर में ट्रक चालक पर पुलिस की अतिरिक्त कार्रवाई चल रही है।
ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today : शक्तिपीठ नयना देवी की पंचायतों में पानी संकट से हाहाकार, जनता परेशान
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here