Una News Today | PNB ने श्रीनगर में शहीद हुए शहीद दिलवर खान के परिवार को ‘पीएनबी रक्षक योजना’ के तहत एक करोड़ रुपये की जीवन बीमा सहायता प्रदान की। मंडल प्रमुख अरविंद सरोच और उप मंडल प्रमुख किशोर बाबू ने सोमवार को ऊना के चंद्र लोक कॉलोनी स्थित PNB रिसेटी कार्यालय में शहीद दिलवर खान की पत्नी जमीला को यह नकद सहायता प्रदान की। Una News Today इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड के उप निदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. कालिया, अग्रणी जिला प्रबंधक लहरी मल और शहीद दिलवर खान के पिता कर्मदीन, माता भोला बीबी और पुत्र जुनैद सभी उपस्थित थे।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बंगाणा उपमंडल के घरवासदा गांव के सेना के जवान दिलवर खान के 24 जुलाई 2024 को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद होने की जानकारी मिली थी। मंडल प्रमुख अरविंद सरोच के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन करता है और भविष्य में भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करता रहेगा। पीएनबी की ‘पीएनबी रक्षक योजना’ खास तौर पर देश की रक्षा में अपनी जान देने वाले सैनिकों के लिए बनाई गई है।
इस योजना के तहत अगर किसी सैनिक की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को बिना किसी परेशानी के तुरंत 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिल जाती है। शहीद दिलवर खान की पत्नी को इस योजना के तहत 1 करोड़ रुपये का चेक मिला है।
ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today : हमीरपुर महाविद्यालय में छात्रों को नई कैंटीन की सुविधा
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here