Una News Today | हरोली उपमंडल क्षेत्र के घालूवाल-टाहलीवाल मार्ग पर पुलिस स्टेशन के समीप हरोली खड्ड पर 4.64 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 3.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि शेष राशि के लिए सुक्खू सरकार अपनी मंजूरी देगी। इस सिंगल स्पैन पुल की प्रस्तावित लंबाई करीब 36 मीटर है। पुल के निर्माण में कई महीने लग सकते हैं। Una News Today हालांकि संबंधित ठेकेदार ने इस पुल के निर्माण के लिए मात्र तीन महीने का समय मांगा है। ठेकेदार का अनुमान है कि वह तीन महीने में इस पुल का निर्माण पूरा कर देगा। वह निर्धारित समय में इसे बनाने के लिए आधुनिक मशीनरी और श्रम दोनों का उपयोग करेगा।
हालांकि लोक निर्माण विभाग का अनुमान है कि इस पुल के निर्माण और यातायात बहाली में एक से डेढ़ साल का समय लग सकता है। इस बीच लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल का निर्माण अभी शुरू ही किया गया है। सरकार ने पहले इस खड्ड में एक पुल बनाया था। हालांकि बरसात के मौसम में खड्ड में भारी बाढ़ आने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता था। इससे छोटे-बड़े वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों तथा मजदूर वर्ग को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि इस पुल के बनने से क्षेत्र के सभी क्षेत्रों के लोगों तथा टाहलीवाल-घालूवाल मार्ग पर चलने वाले वाहनों को लाभ मिलेगा, लेकिन विभिन्न कार्यों के लिए उपमंडल हरोली कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों के लिए भी यह पुल समय पर पहुंचना महत्वपूर्ण साबित होगा। हालांकि डीके एंटरप्राइज हरोली के एमडी धीरज कुमार, गगनदीप सिंह गन्नी बढेड़ा, राजन, इंद्रजीत सिंह काकू, अवतार सिंह, लतेश कुमार, सोनू तथा अमन भारद्वाज ने स्थानीय लोगों को बताया कि बरसात के मौसम में उपमंडल तहसील कार्यालय में जाने के लिए उन्हें हरोली खड्ड को पार करना पड़ता है।
हरोली खड्ड पर पुल को बनाने का कार्य शुरू – Una News Today
लोक निर्माण विभाग हरोली के एक्सईएन ई. बलदेव सिंह के अनुसार हरोली खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। ताकि पुल पर यातायात जल्द से जल्द शुरू हो सके।
ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today: चरस रखने के आरोप में हुई 2 साल के कारावास की सजा
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here