
Una News Today : भूतपूर्व सैनिकों के लिए 171 पदों पर भर्ती: 30 अक्तूबर को होगा साक्षात्कार, जानें आवेदन प्रक्रिया

Una News Today | 30 अक्टूबर को जिला सैनिक कल्याण ऊना में पूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार होंगे, जिसका आयोजन इनोवेशन लिमिटेड कंपनी सदर बाजार दिल्ली द्वारा किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण ऊना के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल S.K. कालिया के अनुसार फर्म वडोदरा में 171 रिक्त पदों के लिए […]
Una News Today | 30 अक्टूबर को जिला सैनिक कल्याण ऊना में पूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार होंगे, जिसका आयोजन इनोवेशन लिमिटेड कंपनी सदर बाजार दिल्ली द्वारा किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण ऊना के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल S.K. कालिया के अनुसार फर्म वडोदरा में 171 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी। Una News Today उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए चुने गए व्यक्ति को ESI और EPF के लाभों के अलावा 31,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, 80 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मुफ्त आवास, भोजन सेवा और 8 से 12 घंटे की ड्यूटी भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें - Solan News Today : बैंक कर्मियों को मिलेगा महंगाई भत्ता, 1.75 करोड़ का एरियर देने की सहमति
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here