Begin typing your search above and press return to search.
ऊना

Una News Today: विधायक बबलू ने ब्लड कैंसर पीड़िता के इलाज के लिया करी 10 लाख रुपए की फंडिंग

Hindustan Reality
29 Oct 2024 6:01 AM IST
Una News Today: MLA Bablu funded Rs 10 lakh for the treatment of a blood cancer victim
x

Una News Today | चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अंब कस्बे की प्रतिभा धीमान के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि की फंडिंग करवाई है। शिमला दौरे के दौरान IGMC में प्रतिभा धीमान से मिलने पर विधायक ने परिवार से वादा किया था कि बेटी के […]

Una News Today | चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अंब कस्बे की प्रतिभा धीमान के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि की फंडिंग करवाई है। शिमला दौरे के दौरान IGMC में प्रतिभा धीमान से मिलने पर विधायक ने परिवार से वादा किया था कि बेटी के इलाज के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी। Una News Today जब बबलू ने मुख्यमंत्री सुखू के समक्ष प्रतिभा की बीमारी का मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री भी दयालु दिखे और उन्होंने अधिकारियों को तुरंत 10 लाख रुपये देने के आदेश दिए।

बेटी के इलाज के लिए स्वीकृत राशि 10 लाख रुपये है। करीब छह महीने से परिवार जालंधर और पीजीआई चंडीगढ़ में प्रतिभा की कीमोथेरेपी करवा रहा था। हालांकि एक सप्ताह पहले उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिससे उसे आईजीएमसी शिमला ट्रांसफर करना पड़ा। डॉक्टरों के मुताबिक उसके इलाज पर करीब 60 लाख रुपये खर्च होंगे।

विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के मुताबिक प्रतिभा धीमान एक होनहार बेटी है। हम उसके इलाज के लिए हर संभव मदद करेंगे। जब यह मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ध्यान में लाया गया तो उन्होंने सरकार की ओर से उनकी चिकित्सा देखभाल के लिए 10 लाख रुपये प्रदान किए।

ये भी पढ़ें - Hamirpur News Today: SDM के नए निर्देश, लाइसेंस के बगैर नहीं बेच सकते दुकानदार पटाके

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story