Site icon Hindustan Reality

Una News Today: ऊना जिले के तीन दिवसीय दौरे पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री – जानें प्रमुख घोषणाएँ और योजनाएँ

Una News Today: Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri on a three-day tour of Una district – Know the major announcements and schemes

Una News Today | उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 6 से 8 नवंबर तक तीन दिवसीय ऊना जिले के दौरे पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार उपमुख्यमंत्री 6 नवंबर को ऊना जिले में चल रही कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। 7 नवंबर को लोक निर्माण और जल शक्ति विभागों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शाम 5:30 बजे उपमुख्यमंत्री 35वें विशाल पुरस्कार समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें दंगल जखेवाल (बीटन) शामिल होंगे।

गोंदपुर जयचंद में उपमुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 8 नवंबर को सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। Una News Today वह शाम 7 बजे श्री राम लीला मैदान ऊना में आयोजित 11वीं विशाल साईं संध्या में जाएंगे। युवा साईं समिति ऊना द्वारा प्रसिद्ध समाज सेविका एवं शिक्षिका स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। गोंदपुर जयचंद में रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: चंडीगढ़-मनाली रोड पर कुल्लू का टैक्सी चालक गिरफ्तार, 3 KG चरस हुई बरामद

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version