Una News Today | गगरेट उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मावा कहोलां में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राकेश कालिया मुख्य अतिथि थे तथा उप शिक्षा निदेशक (उच्च) राजेंद्र कौशल भी उपस्थित थे। इस बार आपदा से प्रभावित गगरेट विधानसभा के छह विद्यालयों – तीन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा तीन उच्च विद्यालयों – को कुल 12 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की गई। Una News Today राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मावा कहोलां को कुल 1 लाख 86 हजार रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संघनई को 3 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाडला को 2 लाख रुपये, राजकीय उच्च विद्यालय डंगोह को 2 लाख रुपये तथा राजकीय उच्च विद्यालय दियोली को 1.5 लाख रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में मावा कहोलां स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल प्रदीप धीर, धीरज शर्मा, वरुण पाठक, पुष्पा, उप प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान बबीता रानी, सुरेंद्र कहोल, सुनील परमार, मनोज ठाकुर, वरिष्ठ सहायक शाम सुंदर, जय ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़ें – Una News Today: ऊना जिले के तीन दिवसीय दौरे पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री – जानें प्रमुख घोषणाएँ और योजनाएँ
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here