Una News Today | विश्वव्यापी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने रक्कड़ कॉलोनी में आनंद अनुभूति शिविर का आयोजन किया। आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक सुमन और स्वाति ने शिविर का नेतृत्व किया। शिविर में लोगों ने योग, प्राणायाम, ध्यान और सुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया। प्रशिक्षक स्वाति के अनुसार, इन शिविरों के कारण ही आज गांव और समाज में बदलाव आ रहा है। सत्संग की योजना बनाई गई। शिविर में शामिल होने वालों में लवेश, ज्योति, अविनाश, श्रुति, अनिरुद्ध, सुदेश, आरजू और अन्य शामिल थे।
ये भी पढ़ें – Una News: ऊना रोजगार कार्यालय में 30 पदों पर भर्ती, 16 नवंबर को होगा साक्षात्कार – 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका
ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here