Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News Today: 8 दिन में अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाही- SDM अम्ब

Hindustan Reality
16 Nov 2024 7:25 PM IST
Una News Today: BJP program in Una on Indian Constitution Day, leaders remembered Dr. Ambedkar
x

Una News Today | अंब में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन द्वारा दुकानों के आगे से अतिक्रमण व बेतरतीब तरीके से लगी रेहड़ी-फड़ी वालों को आठ दिन के भीतर हटाने के निर्देश के बाद लोगों ने दुकानों के आगे से निर्माण व अनावश्यक […]

Una News Today | अंब में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन द्वारा दुकानों के आगे से अतिक्रमण व बेतरतीब तरीके से लगी रेहड़ी-फड़ी वालों को आठ दिन के भीतर हटाने के निर्देश के बाद लोगों ने दुकानों के आगे से निर्माण व अनावश्यक कब्जे हटाने शुरू कर दिए हैं। Una News Today SDM अंब सचिन शर्मा के निर्देशन में वीरवार को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, व्यापार मंडल व नगर पंचायत अंब के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में सरकार ने दुकानों के आगे बेतरतीब तरीके से लगी रेहड़ी-फड़ी वालों पर रोक लगाने व अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया।

इसके बाद लोगों को कार्रवाई के लिए आठ दिन का समय दिया गया। बैठक में बचत भवन सोसायटी अंब की दुकानों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बचत भवन सोसायटी की 22 दुकानों के बारे में डीलरों को सूचना भेजी। प्रशासन ने इस संबंध में लीज पर ली गई दुकानों को किराए पर देने व दुकानों के आगे की जगह खाली करने के बारे में चेतावनी जारी की है। साथ ही सरकार यह भी देखेगी कि दुकानें अभी भी उसी स्थिति में हैं या नहीं, जिस स्थिति में लीज पर ली गई थीं।

ये भी पढ़ें - Rishikesh News Today: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 नवंबर को आएंगे देहरादून

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Story