Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News Today: केंद्रीय सरकार के जल जीवन मिशन निदेशक ने ग्राम पंचायत मुच्छाली का किया निरीक्षण

Hindustan Reality
21 Nov 2024 5:50 AM IST
Una News Today: Central Governments Jal Jeevan Mission Director inspected Gram Panchayat Muchhali
x

Una News Today | उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली का केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने दौरा किया। उन्होंने बंगाणा गांव में स्वच्छता की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ जल जीवन मिशन के पेयजल वितरण व्यवस्था का भी मूल्यांकन किया। निरीक्षण के […]

Una News Today | उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली का केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने दौरा किया। उन्होंने बंगाणा गांव में स्वच्छता की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ जल जीवन मिशन के पेयजल वितरण व्यवस्था का भी मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल संरक्षण कार्यक्रमों, स्वच्छता और हर घर तक पानी पहुंचाने की प्रगति तथा पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता के बारे में चर्चा की। Una News Today इस अवसर पर बंगाणा के BDO सुशील कुमार, ऊना परियोजना अधिकारी केएल वर्मा, जिला समन्वयक एसबीएम सुरेश वर्मा, स्थानीय प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा, तकनीकी सहायक वरिंदर, रोजगार अधिकारी निर्मल राणा, सचिव विक्रांत वार्ड सदस्य राज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लोगों से बातचीत करते हुए संजय कुमार सिन्हा ने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें जल जीवन मिशन के लाभों से अवगत कराया। उनके अनुसार इस परियोजना का लक्ष्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और प्रत्येक गांव को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है। उनका यह दौरा गांव के विकास और योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिए लाभकारी होगा।

ये भी पढ़ें - Anganwadi Worker Job: जवालामुखी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 17 पदों पर भर्ती शुरू

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page

Next Story