Site icon Hindustan Reality

Una News Today: नंगल पुलिस ने पकड़े 2 झपटमार, अदालत ने भेजे रिमांड पर

Una News Today: Nangal police caught 2 snatchers, court sent them on remand

Una News Today | विशेष अभियान के तहत नंगल पुलिस ने ब्रह्मपुर के नजदीक दो झपटमारों को सफलतापूर्वक काबू किया है। आरोपियों में पंजाब के होशियारपुर जिले के थाना गढ़शंकर के गांव हरमा निवासी मनप्रीत सिंह और कुलवंत सिंह को नामजद किया गया है। रोपड़ जिले के पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना के आदेश पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। Una News Today वीरवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात नंगल पुलिस को सूचना मिली थी कि गग्ग निवासी प्रदीप कुमार का पर्स चोरी कर भाग रहे दो संदिग्धों को राहगीरों की मदद से काबू कर लिया गया है।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान गढ़शंकर के थाना गढ़शंकर के गांव हरमा निवासी मनप्रीत सिंह और कुलवंत सिंह के रूप में बताई। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, प्रदीप कुमार से छीनी गई पर्सबुक और कुछ नुकीली वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने पहले भी यहां एक महिला का पर्स चुराया था और 18 हजार रुपए चुराए थे।

थाना प्रभारी के अनुसार प्रदीप का पर्स सही सलामत मिला है। हालांकि, आरोपी महिला की चोरी की गई जेब से पैसे पहले ही खर्च कर चुके हैं। गुरुवार को दोनों आरोपी कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में कोर्ट ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। अब हिरासत में रहते हुए पुलिस उनसे गहन पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें – Solan News: Ambulance में ऑक्सीजन खत्म होने से रोगी पहुंचा कोमा में, जानिये पूरी घटना

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Exit mobile version