Una News Today | 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत शनिवार को तहसीलदार कुलताज सिंह व टीम द्वारा दो बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्देश दिए। Una News Today तहसीलदार घनारी कुलताज सिंह के अनुसार 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी युवा अपने नजदीकी बूथ पर जाकर वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01-01-2025 अर्हता तिथि 29-10-2024 से 28-11-2024 के संबंध में फोटो मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त संशोधन के आदेश दिए गए हैं।
रविवार 24 नवंबर 2024 को आम जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत नागरिक अपने नामांकन को सत्यापित कर सकेंगे, फोटो मतदाता सूची में शामिल न हो पाने वाले पात्र पारिवारिक सदस्यों के नाम जुड़वा सकेंगे या नाम हटवाने या संशोधन के लिए दावा प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ में सरल और आसान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं होंगी। इस अवसर पर टीम के सदस्य और पर्यवेक्षक पवन शर्मा भी मौजूद थे।