Una News Today: फेंसिंग तार में उलझी घायल मादा तेंदुआ को वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

Una News Today: The forest department successfully rescued the injured female leopard entangled in the fencing wire

Una News Today | वन विभाग ने रामगढ़ धार रेंज की धनेट बीट के अंतर्गत बुहाना रोड के पास फेंसिंग तार में उलझकर घायल हुई मादा तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह वन विभाग को स्थिति के बारे में सूचित किया। सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। Una News Today मौके पर रामगढ़ धार रेंज अधिकारी राहुल ठाकुर, बीट अधिकारी विकास कौशल, ध्युसनर बीट वन रक्षक बृजेश राणा, चौकीमनियार बीट वन रक्षक तरसेम लाल, अमरोह बीट वन रक्षक कमलजीत सिंह, वन रक्षक रोहित ऊना सहित अन्य टीम के सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने क्षेत्र को सुरक्षित किया।

डॉ. अमित शर्मा के नेतृत्व में टीम की सहायता से मादा तेंदुए को चिकित्सा के लिए बौल अस्पताल पहुंचाया गया। जिला ऊना के डीएफओ सुशील राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उपचार के लिए बौल अस्पताल पहुंचाया, जहां अब जानवर पूरी तरह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें – Solan News Today: 72 व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण के लिए मिला नोटिस, तोड़फोड़ की योजना

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Kangra News Today: FDR तकनीक से बगलामुखी-हरिपुर सड़क निर्माण कार्य शुरू: कांगड़ा में ट्रायल पैचवर्क

Mon Dec 2 , 2024
Kangra News Today | बगलामुखी नौशहरा और हरिपुर बनखंडी सड़क के लिए पूर्ण गहराई सुधार (एफडीआर) तकनीक का उपयोग करते हुए ट्रायल पैचवर्क शुरू हो गया है। इसके बाद, लंज को नगरोटा सूरिया धर्मशाला से जोड़ने वाली सड़क पर भी निर्माण शुरू होगा। इस परियोजना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार ने […]
Kangra News Today: Baglamukhi-Haripur road construction work started with FDR technology: Trial patchwork in Kangra

You May Like

Breaking News