Begin typing your search above and press return to search.
ऊना

Una News Today: फेंसिंग तार में उलझी घायल मादा तेंदुआ को वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

Hindustan Reality
2 Dec 2024 6:54 AM IST
Una News Today: The forest department successfully rescued the injured female leopard entangled in the fencing wire
x

Una News Today | वन विभाग ने रामगढ़ धार रेंज की धनेट बीट के अंतर्गत बुहाना रोड के पास फेंसिंग तार में उलझकर घायल हुई मादा तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह वन विभाग को स्थिति के बारे में सूचित किया। सूचना मिलने पर विभाग के […]

Una News Today | वन विभाग ने रामगढ़ धार रेंज की धनेट बीट के अंतर्गत बुहाना रोड के पास फेंसिंग तार में उलझकर घायल हुई मादा तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह वन विभाग को स्थिति के बारे में सूचित किया। सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। Una News Today मौके पर रामगढ़ धार रेंज अधिकारी राहुल ठाकुर, बीट अधिकारी विकास कौशल, ध्युसनर बीट वन रक्षक बृजेश राणा, चौकीमनियार बीट वन रक्षक तरसेम लाल, अमरोह बीट वन रक्षक कमलजीत सिंह, वन रक्षक रोहित ऊना सहित अन्य टीम के सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने क्षेत्र को सुरक्षित किया।

डॉ. अमित शर्मा के नेतृत्व में टीम की सहायता से मादा तेंदुए को चिकित्सा के लिए बौल अस्पताल पहुंचाया गया। जिला ऊना के डीएफओ सुशील राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उपचार के लिए बौल अस्पताल पहुंचाया, जहां अब जानवर पूरी तरह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें - Solan News Today: 72 व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण के लिए मिला नोटिस, तोड़फोड़ की योजना

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story