Una News Today | बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत मुच्छाली को नगर पंचायत बनाने के फैसले का विरोध किया जा रहा है। सोमवार को महिला मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त जतिन लाल से मुलाकात कर इस बदलाव के बारे में अपनी असहमति जताई। Una News Today ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला मंडल की प्रधान कमला देवी ने सचिव सुलेखा शर्मा के साथ मिलकर अपनी चिंता जाहिर की कि सरकार के इस फैसले से ग्राम पंचायत के विकास में बाधा आ सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में क्षेत्र में पंचायत प्रणाली के माध्यम से प्रभावी विकास हो रहा है, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि जन समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं।
नगर पंचायत बनने से ग्रामीणों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। DC को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरकार से मुच्छाली को नगर पंचायत बनाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया और इसे ग्राम पंचायत का दर्जा बरकरार रखने की वकालत की। उपायुक्त जतिन लाल ने महिला मंडल के ज्ञापन की प्राप्ति की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि इस पर उचित कदम उठाए जाएंगे। इस बैठक में सीमा कुमारी, करिश्मा देवी, तनु वाला और अनु वाला सहित महिला मंडल की अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं।