Site icon Hindustan Reality

Una News Today: एएसपी सुरेंद्र शर्मा के बेटे कनिष्क शर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार को गर्व, पढ़ें पूरी जानकारी

Una News Today: BJP program in Una on Indian Constitution Day, leaders remembered Dr. Ambedkar

Una News Today | हिमाचल प्रदेसज जे ऊना जिले में सेवा दे रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरेंद्र शर्मा के पुत्र कनिष्क शर्मा ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। उन्होंने शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड में भाग लिया। इस उपलब्धि से उनके परिवार और समाज दोनों का नाम रोशन हुआ है। Una News Today कनिष्क टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) के माध्यम से गया में चार साल का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में एक साल पूरा किया। इसके साथ ही महू स्थित कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (एमसीटीई) में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की तीन साल की डिग्री भी हासिल की।

ये भी पढ़ें Kangra News: नूरपुर पुलिस ने 4.36 KG चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी जानकारी…

​​IMA में एक महीने के प्रशिक्षण के बाद उन्होंने पासिंग आउट परेड में भाग लिया और उन्हें आधिकारिक तौर पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया है। कनिष्क की प्रारंभिक शिक्षा जिला ऊना और गग्गल के माउंट कार्मेल स्कूल में हुई। उनके पिता ऊना में पुलिस विभाग में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहे हैं और वर्तमान में एएसपी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माँ गृहिणी हैं और उनकी बहन ने जेनेटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि उनके बेटे की उपलब्धि पर पूरे परिवार को बहुत ख़ुशी और गर्व है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version