Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News Today: बंदरों को केले खिलाते समय पुलिस ने पंजाब की बस का काट दिया चालान, पढ़ें पूरी ख़बर

Hindustan Reality
17 Dec 2024 6:32 AM IST
Una News Today: Police fined a Punjab bus for feeding bananas to monkeys
x

Una News Today | सोमवार को चिंतपूर्णी पुलिस ने पंजाब में पंजीकृत एक निजी बस पर जुर्माना लगाया, क्योंकि इस बस में सवारियों ने बीच सड़क पर बंदरों को केले खिलाए थे। यह बस पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर चिंतपूर्णी मंदिर गई थी। जब बस मुबारकपुर लौट रही थी, तो […]

Una News Today | सोमवार को चिंतपूर्णी पुलिस ने पंजाब में पंजीकृत एक निजी बस पर जुर्माना लगाया, क्योंकि इस बस में सवारियों ने बीच सड़क पर बंदरों को केले खिलाए थे। यह बस पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर चिंतपूर्णी मंदिर गई थी। जब बस मुबारकपुर लौट रही थी, तो चालक ने सप्तदेवी मंदिर के पास सड़क के बीचो-बीच गाडी रोक दी। Una News Today इस दौरान यात्रियों ने बंदरों को केले खिलाना शुरू कर दिया, जिससे कई बंदर सड़क पर आ गए, जिससे अन्य चालकों को परेशानी हुई और दुर्घटना होने का खतरा पैदा हो गया।

ये भी पढ़ें - Kangra News: फोरलेन निर्माण और दुर्घटना से ज्वालामुखी-नादौन मार्ग पर ट्रैफिक हुआ जाम, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

घटना की सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी दीपक राणा ने तुरंत हस्तक्षेप किया और बस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा कि सड़क पर बंदरों को खाना खिलाने से उनकी चाल अनियमित हो जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। नतीजतन, चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप जुर्माना लगाया गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story