Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News Today: ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को धमकाकर क्रशर में जाने से रोका, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Hindustan Reality
23 Dec 2024 9:20 AM IST
Una News Today: Tractor trolley drivers were threatened and stopped from going to the crusher, police registered a case
x

Una News Today | जिला ऊना के धर्मपुर से रुद्र स्टोन क्रशर को जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को धमकाकर क्रशर में जाने से रोका गया। आरोप के आधार पर पुलिस ने जांच तेज करते हुए हरोली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिली शिकायत […]

Una News Today | जिला ऊना के धर्मपुर से रुद्र स्टोन क्रशर को जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को धमकाकर क्रशर में जाने से रोका गया। आरोप के आधार पर पुलिस ने जांच तेज करते हुए हरोली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिली शिकायत में बताया गया की धर्मपुर गांव के बटन चंद के पुत्र ओम प्रकाश और नरदेव सिंह के पुत्र दीपक व अश्वनी कुमार ने ट्रैक्टर चालक व् शिकायतकर्ता जसवीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह गांव रूपनगर पंजाब को धमकाया और क्रशर में सामान लेने जाने से रोका। Una News Today उन्होंने बताया कि अश्वनी कुमार और दीपक कुमार, इन दोनों भाइयों ने क्रशर की दीवार फांदी और अंदर घुस आए और पत्थर भर रहे ट्रैक्टर चालक से लड़ाई और अभद्रता की। ट्रैक्टर वाले को जान से मारने की धमकी दी और ट्रेक्टर को बॉन्ड करने की भी चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें - Una News: SSB डिप्टी कमांडेंट अमरजीत सिंह राष्ट्रपति पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

इस मामले में धर्मपुर तहसील के दीपक कुमार, अश्वनी कुमार व ओम प्रकाश के खिलाफ ऊना जिले के हरोली थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ऊना के SP राकेश सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story