Una News Today : जिले के 19 HT बने CHT

Una News Today : 19 HTs of the district became CHT

Una News Today | सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे प्रधानाध्यापकों को केंद्रीय प्रधानाध्यापक के पद मिल गए हैं। इस घटना के परिणामस्वरूप जिले के 19 प्रधानाध्यापकों को एचटी से केंद्रीय प्रधानाध्यापक (सीएचटी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। Una News Today प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ऊना द्वारा प्रधानाध्यापक से केंद्रीय प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति योजना को सार्वजनिक किया गया है।

मैट्रिक्स स्केल एचपीसीएस आरएमपी नियम 3 जनवरी 2022 के अनुसार 38100-120400 पर पदोन्नत केंद्रीय प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में तदर्थ मुआवजा मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के उपनिदेशक सोम लाल धीमान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हेडमास्टर से केंद्रीय हेडमास्टर के पद पर पदोन्नत किए गए 19 सीएचटी में मंजीत कौर, रजनीश शर्मा, अंशुल राणा, मंजू बाला, दर्शन कुमार, नीता कुमारी, सुषमा देवी, सुभाष कुमार, बलबीर कौर, शोभा रानी, ​​राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, सुमन बाला, मधुबाला, शिवकुमार, सुनीता कुमारी, वीरेंद्र सिंह और वेद भूषण शामिल हैं।

हाल ही में नियुक्त केंद्रीय हेडमास्टरों द्वारा दो-दो सरकारी प्राथमिक स्कूलों की देखरेख की जाएगी। यदि किसी हेडमास्टर को किसी कारणवश पदोन्नति का मौका नहीं दिया जाता है तो वरिष्ठता के आधार पर अगले हेडमास्टर को पदोन्नत किया जाएगा। अगले साल के लिए डीपीसी का इंतजार करना होगा। आदेश जारी होने के पांच दिन के भीतर पदोन्नत हेडमास्टरों को केंद्रीय हेडमास्टर पद के लिए चुने गए स्कूलों में काम करना शुरू करना होगा।

ये भी पढ़ें – Kangra News : गग्गल एयरपोर्ट पर आने वाले जहाजों के समय में बदलाव, एक फ्लाइट बंद

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Kangra News Today : आलमपुर के इन गावों में 19 अक्टूबर तक बिजली रहेगी बंद

Mon Oct 14 , 2024
Kangra News Today | विद्युत उपखंड आलमपुर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 15 से 19 अक्टूबर तक जरूरी रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता विनीत कुमार राणा के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्त होने तक बालकरूपी, […]
Kangra News Today: Electricity will remain off in these villages of Alampur till October 19

You May Like

Breaking News