Pahalgam Attack: NIA ने शुरू की क्राइम सीन की डिजिटल मैपिंग, जांच में आई तेजी
सबूतों की लैब जांच के साथ-साथ एनआईए ने पहलगाम हमले की जांच में कई अहम कदम उठाए, जानें अब तक क्या सामने आया।;
डिजिटल मैपिंग से जुटाए जा रहे हैं सुराग: Pahalgam Attack
एनआईए की टीम ने घटनास्थल का डिजिटल नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस तकनीक की मदद से हमले के समय की सटीक स्थितियों का विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि हमलावरों के मूवमेंट और हमले की रणनीति को समझा जा सके।
सबूत भेजे गए फोरेंसिक लैब
जांच एजेंसी ने घटनास्थल से एकत्र किए गए तमाम भौतिक और डिजिटल सबूत फोरेंसिक विश्लेषण के लिए लैब भेज दिए हैं। इसमें हथियारों के अवशेष, मोबाइल डेटा, सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी सबूत शामिल हैं।
Pahalgam Attack: कई संदिग्धों से हो रही पूछताछ
एनआईए ने इस हमले से जुड़े कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। जांच एजेंसी के मुताबिक, जल्द ही कुछ अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है जो इस साजिश के मास्टरमाइंड तक पहुंच सकते हैं।
साजिश का नेटवर्क उजागर करने पर फोकस
एनआईए का ध्यान केवल हमलावरों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने पर है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि इस हमले की साजिश में स्थानीय और सीमा पार के आतंकी संगठनों का गठजोड़ हो सकता है।
जांच में आई तेजी
जैसे-जैसे सबूतों का विश्लेषण आगे बढ़ रहा है, जांच की गति भी तेज हो गई है। एनआईए जल्द ही मामले में और बड़ी गिरफ्तारियां कर सकती है।