Jammu Kashmir News: पहलगाम हमले के आरोपियों के घर जमींदोज
22 अप्रैल को हुए हमले में मारे गए थे 26 लोग, सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई जारी;
Jammu Kashmir News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच और कार्रवाई तेज हो गई है। इस हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। आदिल हुसैन का घर बम से उड़ाया गया जबकि आसिफ शेख का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया। हमला लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था।
विस्तार
हमले में 26 लोगों की गई जान, अधिकांश पर्यटक थे
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जो देश के विभिन्न राज्यों से कश्मीर घूमने आए थे। इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों और दो स्थानीय आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया था।
Jammu Kashmir News: आदिल हुसैन का घर बम से उड़ाया गया
हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके स्थित घर को सुरक्षाबलों ने बम से उड़ा दिया। उस पर हमले की योजना बनाने और पाकिस्तानी आतंकियों को सहयोग देने का आरोप है।
आसिफ शेख का घर बुलडोजर से गिराया
दूसरे आरोपी आसिफ शेख, जो कि त्राल का रहने वाला है, उसका मकान जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। प्रशासन ने इसे आतंक से सख्ती से निपटने का संदेश बताया है।
Jammu Kashmir News: हमले में लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका स्पष्ट
सैन्य सूत्रों के अनुसार, चार पाकिस्तानी आतंकवादी, जो स्टील टिप वाली गोलियों, AK-47 राइफल और बॉडी कैमरों से लैस थे, उन्होंने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं। आतंकियों में दो स्थानीय भी शामिल थे – आदिल हुसैन और आसिफ शेख।
सूत्रों ने यह भी बताया कि आदिल ने 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी प्रशिक्षण लिया था। वह पिछले साल भारत लौटा था।
हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली, पर असली मास्टरमाइंड लश्कर
हालांकि हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक नकाबपोश चेहरा है, जिससे हमले को "स्थानीय" रंग देने की कोशिश की जाती है।