Punjab Border News: BSF जवान ने लांघी सीमा, पाकिस्तान ने लिया हिरासत में
फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ जवान गलती से जीरो लाइन पार कर पहुंचा पाकिस्तान, पाक रेंजर्स ने कब्जे में लिया;
Punjab Border News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच फिरोजपुर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान गलती से जीरो लाइन पार करते हुए पाकिस्तानी सीमा में चला गया। पाक रेंजर्स ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
जवान कर रहा था किसानों की निगरानी
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब बीएसएफ का जवान नो मैन्स लैंड में गेहूं की फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था। इस क्षेत्र में खेती के लिए विशेष परमिट दिए जाते हैं और बीएसएफ के जवानों को इन किसानों की सुरक्षा में तैनात किया जाता है। इन्हें आमतौर पर ‘किसान गार्ड’ भी कहा जाता है।
Punjab Border News: छांव की तलाश में हुई सीमा पार
गर्मी के कारण जवान पास के एक पेड़ की छांव में बैठने चला गया, लेकिन यह जगह जीरो लाइन के पार, पाकिस्तानी सीमा में थी। चूंकि पाकिस्तान की ओर कंटीली तार नहीं लगी है और सिर्फ पिलर हैं, ऐसे में जवान को सीमा पार करने का अंदाज़ा नहीं रहा।
पाकिस्तानी रेंजर्स ने की कार्रवाई
जैसे ही पाक रेंजर्स को इसकी जानकारी मिली, वे जल्लोके पोस्ट पर पहुंचे और जवान को हिरासत में लेकर उसका हथियार भी जब्त कर लिया।
Punjab Border News: फ्लैग मीटिंग जारी
जवान के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही भारतीय अधिकारी तुरंत बॉर्डर पर पहुंचे। बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग बुधवार देर रात तक चलती रही ताकि जवान की वापसी सुनिश्चित की जा सके।
बटालियन शिफ्टिंग और घटना की पृष्ठभूमि
सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ की बटालियन-24 को हाल ही में श्रीनगर से ममदोट शिफ्ट किया गया है। बुधवार सुबह किसान गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन मशीन लेकर गेट नंबर 208/1 से खेतों की ओर गए थे। उनके साथ सुरक्षा के लिए दो बीएसएफ जवान भी मौजूद थे। तभी यह घटना हुई।
Punjab Border News: अभी नहीं आई आधिकारिक पुष्टि
फिलहाल बीएसएफ की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह पुष्टि हुई है कि फ्लैग मीटिंग चल रही है और जवान को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।