Pahalgam News: मोबाइल ऐप ने बनाया आतंकी हमले का रास्ता आसान
पहलगाम हमले में आतंकियों को मददगार बना एक खास मोबाइल ऐप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट;
Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे एक साजिशन तकनीकी प्लानिंग का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने एक इनक्रिप्टेड मोबाइल ऐप की मदद से जंगलों के रास्ते पर्यटकों तक पहुंच बनाई। यह ऐप पहले भी जम्मू क्षेत्र में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस डिजिटल एंगल की जांच शुरू कर दी है।
हमले में इस्तेमाल हुआ हाईटेक मोबाइल ऐप
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान जो बातें सामने आई हैं, उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अल्पाइन क्वेस्ट (Alpine Quest) नाम की एक खास मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया। इस एप के जरिए वे पहलगाम के घने जंगलों से होते हुए बैसरन क्षेत्र तक पहुंचे जहां उन्होंने धर्म पूछकर पर्यटकों पर फायरिंग की।
Pahalgam News: 28 लोगों की गई जान, हमला बेहद योजनाबद्ध
इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। आतंकी एक भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट तक पहुंचे, जहां उन्होंने हिट स्क्वॉड स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। यह हमला न केवल टारगेटेड था बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे तकनीक का इस्तेमाल आतंक के नए हथियार के रूप में हो रहा है।
ISI और पाकिस्तानी सेना की भूमिका
सूत्रों का दावा है कि इस पूरी साजिश के पीछे पाकिस्तानी सेना और ISI की सीधी भूमिका रही है। आतंकियों को बॉर्डर पार से इस एप्लिकेशन का प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई थी ताकि वे भारतीय एजेंसियों की निगरानी से बच सकें। ऐप को विशेष तौर पर इस मकसद के लिए तैयार किया गया था।
Pahalgam News: पहले भी इस ऐप का हो चुका है उपयोग
यह पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने इस तरह के ऐप का उपयोग किया हो। इससे पहले भी जम्मू के जंगलों में आतंकी हमलों के दौरान इसी तरह के तकनीकी साधनों का सहारा लिया गया था। ऐप की इनक्रिप्शन तकनीक ने इसे ट्रैक करना मुश्किल बना दिया था।
लश्कर और जैश की मिलीभगत, TRF का नाम सामने
खुफिया एजेंसियों को इस बात के भी संकेत मिले हैं कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की साझा साजिश थी। इन संगठनों ने 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' नामक अपने मुखौटा संगठन के जरिए इस प्लान को अंजाम दिया। इस फ्रंट का ‘फाल्कन स्क्वॉड’ घने जंगलों में ऑपरेट करने में माहिर माना जाता है और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है।
Pahalgam News: मकसद: अमरनाथ यात्रा से पहले डर का माहौल
हमले का मुख्य उद्देश्य अमरनाथ यात्रा से पहले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों में डर फैलाना था। इससे घाटी में पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को प्रभावित करने की कोशिश की गई है।