Indian Cricket Coach Threat News: गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली धमकी

ईमेल के जरिए भेजा गया "I Kill You" संदेश, गंभीर ने दर्ज कराई शिकायत, दिल्ली पुलिस सतर्क;

Update: 2025-04-24 06:19 GMT

Indian Cricket Coach Threat News: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे थे—"I Kill You"। शुरुआती जांच में यह मेल ISIS कश्मीर की तरफ से भेजा गया बताया जा रहा है। गंभीर ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गंभीर को ईमेल से मिली धमकी

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। उन्हें "I Kill You" जैसे खतरनाक शब्दों वाला ईमेल भेजा गया है। गंभीर ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को सूचित किया और राजिंदर नगर थाना में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है।

Indian Cricket Coach Threat News: ISIS कश्मीर का नाम, सायबर सेल कर रही जांच

सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ईमेल के पीछे ISIS कश्मीर का हाथ होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस की सायबर सेल ने ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गंभीर पहले भी बन चुके हैं टारगेट

यह पहला मौका नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले नवंबर 2021 में भी उन्हें एक धमकी भरा मेल मिला था, जब वे सांसद थे। इस बार भी उन्हें 22 अप्रैल को दो बार अलग-अलग समय पर मेल प्राप्त हुए—एक दोपहर में और दूसरा शाम को।

Indian Cricket Coach Threat News: दिल्ली पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस की ओर से बयान में कहा गया है कि हमें ईमेल के माध्यम से धमकी की जानकारी मिली है। हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। हालांकि, गंभीर की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं, लेकिन उनकी सुरक्षा पहले से ही दिल्ली पुलिस की निगरानी में है।

हाल ही में की थी पहलगाम हमले की निंदा

धमकी मिलने से एक दिन पहले ही गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जो लोग निर्दोषों की जान लेते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे भयावह माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News