Mandi News: जोगिंद्रनगर में ट्रक चोरी की कोशिश, छह गिरफ्तार

स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की फुर्ती से जोगिंद्रनगर में ट्रक चोरी की बड़ी साजिश नाकाम;

Update: 2025-04-25 09:40 GMT

Mandi News: जोगिंद्रनगर थाना क्षेत्र के डोहग गांव में ट्रक चोरी की कोशिश करते हुए छह लोगों को पकड़ा गया है। सभी आरोपी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और साझा साजिश के तहत चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

विस्तार 

स्थानीय व्यक्ति ने दी सूचना, फौरन पहुंची पुलिस

डोहग गांव निवासी बद्री कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर के बाहर खड़े ट्रक को चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही जोगिंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सक्रियता दिखाते हुए छह आरोपियों को पकड़ लिया।

Mandi News: छह आरोपी हिरासत में, सभी जम्मू-कश्मीर से

पुलिस ने जिन छह आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं:

  • अशरफ मलिक (36 वर्ष) – डियारा पलई, तहसील बसोली, जिला कठुआ
  • इमरान अली (27 वर्ष) – कोटी चनेहड़ हार, तहसील बानी, जिला कठुआ
  • सद्दाम हुसैन (33 वर्ष) – चनेहड़ हार, तहसील बनी, जिला कठुआ
  • सज्जाद (24 वर्ष) – कोठी, तहसील बनी, जिला कठुआ
  • कलील अहमद (23 वर्ष) – टोटला, डाकघर कसौली, तहसील एवं जिला कठुआ
  • जुल्फिकार अली (27 वर्ष) – चनेहड़ हार, तहसील बनी, जिला कठुआ

सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

साझा आपराधिक मंशा से की थी योजना

थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि सभी आरोपियों ने मिलकर ट्रक चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Mandi News: नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सख्त है पुलिस

पुलिस का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे किसी भी आपराधिक प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने जनता से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Tags:    

Similar News