Solan News: बद्दी में कबाड़ गोदाम में लगी आग, 30 लाख का नुकसान

बद्दी के चक्का रोड पर कबाड़ गोदाम में लगी आग, पांच घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू;

Update: 2025-04-25 09:26 GMT

Solan News: बद्दी के चक्का रोड पर स्थित एक कबाड़ गोदाम में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। घटना में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की वजह खेत में जलाई जा रही अवशेषों की चिंगारी बताई जा रही है। गोदाम की मालकिन ने आग को साजिश करार देते हुए पुलिस को शिकायत दी है।

विस्तार 

सुबह अचानक भड़की आग, मची अफरा-तफरी

गुरुवार सुबह करीब सात बजे चक्का रोड स्थित कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में प्लास्टिक, लोहा, स्क्रैप जैसी ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैली।

Solan News: दमकल विभाग की घंटों मशक्कत

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए नालागढ़ और वर्धमान से अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 12:15 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

मालकिन ने उठाया साजिश का शक

गोदाम की मालकिन सीमा ने इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया है। उनका कहना है कि खेत में जानबूझकर आग लगाई गई, ताकि गोदाम को नुकसान पहुंचाया जा सके। सीमा ने आरोप लगाया कि उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं और यह घटना किसी रंजिश का नतीजा हो सकती है।

Solan News: पुलिस ने शुरू की जांच

बद्दी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में साजिश की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News